may14

मंगलवार, 12 मार्च 2013

4 Principles of successful life ....in hindi



                सफल जीवन के 4 सिद्धांत .........


कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भारत के माने हुए इंजीनियर बनने में सफल हुए विश्वेश्वरेया ने अपनी आत्म-कथा में उन सिद्धांतों पर प्रकाश डाला  है ,जिनके कारण वे प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके ! 

Biography & Autobiography--Memoirs of my working life

वे लिखते हैं --------   मैंने 4 सिद्धांतों को आदि से अंत तक अपनाये रखा ! जो मेरी तरह ही सफल जीवन जीना चाहते हैं ,  उनसे मैं इन 4 सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का अनुरोध करता हूँ !  

वे सिद्धांत हैं ------

  • लगन से काम करो ! मेहनत  से जी न चुराओ ! आराम  कड़ी मेहनत के बाद ही अच्छा लगता है !

  • निर्धारित कामों का समय नियत करो ! समय पर काम करने की आदत डालने से काम अधिक भी होता है और अच्छा भी !

  • यह सोचते रहो की आज की अपेक्षा  कल किस तरह अधिक अच्छा काम हो !  जो सीख चुके हो ,उससे अधिक सीखने का प्रयत्न करो !  सोचो,योजना बनाओ ,गुण-दोषों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद ही काम में हाथ डालो !

  • अहंकारी न बनो ! नम्रता का स्वभाव बनाओ ! साथियों के साथ मिल-जुल कर काम करने की आदत डालो !

इसके विपरीत येन-केन-प्रकरेण सफलता पा लेने वालों को तो एक दिन अपमान,असंतोष और असफलता का ही मुँह देखना पड़ता है !



-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------