may14

शनिवार, 2 मार्च 2013

a puzzle with story.....




थोड़ी कहानी थोड़ी पहेली .......

दोस्तों 

आज एक शिक्षाप्रद लोककथा जो मैंने बहुत पहले किसी book में पढ़ी थी , आज मैं एक पहेली के रूप में उसे आप सब के साथ share कर रहा हूँ ! शायद आप में से कई व्यक्तियों ने इसे पढ़ा भी होगा और अपनाया भी होगा ! तो पहले कहानी ,बाकी बातें उसके बाद ,ठीक है  ----

किसी बर्फीले प्रदेश की बात है ! एक छोटी सी चिड़िया आसमान में उड़ रही थी ,चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिख रही थी ! तेज ठण्ड के कारण चिड़िया उड़ते उड़ते जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई ! वो ठण्ड से मरने ही वाली थी ,की तभी वहां से एक गाय गुजरी ! गाय ने उसे देखा और उसके ऊपर गोबर कर दिया ! गोबर की गर्मी के प्रभाव से चिड़िया को होश आ गया ! और वो ख़ुशी के मारे गोबर के अन्दर ही चहकने लगी ! उसके चहकने को पास से गुजरती एक बिल्ली ने सुन लिया ! बिल्ली ने उसे गोबर के बाहर निकाला ! उसे पानी से साफ़ किया ,उसका गोबर हटाया और  उसे खा गई !

बस दोस्तों कहानी इतनी सी ही है ! लेकिन इस कहानी से हमें 3  अनमोल जीवन की शिक्षा मिलती हैं ! 

दोस्तों अब थोड़ी पहेली की बात ,  आप बता सकते हैं की वो 3 अनमोल शिक्षा कोन  सी हैं ! अपनी अगली post में मैं वो 3 शिक्षा आपको बताऊंगा जो उस लोककथा में मैंने पढ़ी थीं ! 
लेकिन दोस्तों हो सकता है ,की उन 3 के आलावा भी कोई और अनमोल शिक्षा इसमें छुपी हो ,जो उस लोककथा के लेखक को नजर ना आई हो ,लेकिन  आप की पारखी नजरों से वो बच  ना पाई  हो ,है ना ?

तो देर किस बात की , लड़ाइए अपना दिमाग और मुझे बताइये अपने comments के द्वारा ,शायद कोई और काम की बात पता चले !
वैसे दोस्तों ,वो तीनो सलाह या शिक्षाएँ जीवन में सच में अनमोल हैं ! 
पहले आने वाले 3 सही उत्तरों को आपके नाम और आपके शहर के नाम के साथ अगली पोस्ट में प्रकाशित करूँगा ! 

All the best .........


------------------------------------------------------------------------------